Advertisement
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की वादियों से निकला प्रेमगीत, लोक प्रतिभाओं को मिला मंच

हल्द्वानी: आज हल्द्वानी की फिज़ाओं में कुछ अलग ही मिठास घुली हुई थी। एक होटल में हुए एक विशेष प्रेस वार्ता के दौरान, उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, संगीत और पर्यटन को समर्पित एल्बम “आंखियों में बसायूं” के लॉन्च की घोषणा की गई।
यह एल्बम रिदम एंड मेलोडी सिंडिकेट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया है, जो उत्तराखंड की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच देने का सपना देख रहा है।
इस गीत को स्वर दिए हैं देव सारेश्वर और शिवानी नेगी ने। गीत और संगीत की रचना स्वयं देव सारेश्वर ने की है। वीडियो में अभिनय किया है देव सारेश्वर और रेनू कुंवर ने, जिनकी जोड़ी उत्तराखंडी सौंदर्य और भावनाओं की अभिव्यक्ति करती है।
डायरेक्शन की कमान संभाली है विजय भारती ने, और कैमरा संचालन किया है महेश पाल ने।
शूटिंग के लोकेशन कोई मामूली जगह नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा हैं मसूरी, भीमताल, नैनीताल, देहरादून और अन्य रमणीय स्थल, जिनकी खूबसूरती इस एल्बम में कैद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कल सोमवार 8 जुलाई को भी बंद रहेंगे स्कूल

इस गीत का उद्देश्य केवल प्रेम का इज़हार नहीं है, बल्कि इसके ज़रिए प्रदेश की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच देना, स्थानीय कलाकारों को पहचान दिलाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। रेनू कुंवर, जो एल्बम की अभिनेत्री हैं, पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। देव सारेश्वर और शिवानी नेगी, दोनों देहरादून से हैं यानी यह परियोजना पूरी तरह उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ी हुई है। इस कार्यक्रम का आयोजन किया प्रोडक्शन हाउस के मीडिया कोऑर्डिनेटर अजय सिंह ने। उनके साथ मंच पर आशीष भारद्वाज और अभिषेक कल्याणी भी मौजूद थे, जो इस पूरे अभियान के अहम स्तंभ हैं। कुल मिलाकर जब कोई राज्य अपनी ज़मीन, अपनी भाषा और अपने कलाकारों पर भरोसा करता है तभी बनती हैं ऐसी कहानियाँ जो दिल को छू जाती हैं।
‘आंखियों में बसायूं’ सिर्फ एक गीत नहीं, एक सपना है उत्तराखंड को उसकी आवाज़ वापस देने का।

Comments