ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: यूके 04 हेल्पिंग हैंड्स टीम ने शनिवार को रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट पर सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में एसडीएम परितोष वर्मा ने भी हिस्सा लिया, उन्होंने लोगों से अपील की कि चित्राशिला घाट पर सफाई अभियान के माध्यम से लोग बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। सफाई अभियान के दौरान टीम के दर्जनों लोगों ने घाट में फैली गंदगी के साथ ही प्लास्टिक को एकत्र कर ट्रैक्टर के माध्यम से ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचाया। यूके 04 हेल्पिंग हैंड्स के करन नेगी व योगेश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी के आसपास गंदगी न फैलाएं और न ही किसी को फैलाने दे, क्योंकि रानीबाग की गार्गी नदी गंगा का स्वरूप है, इसे स्वच्छ रखने का सबका कर्तव्य है। इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा ने टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में UK04 हेल्पिंग हैंड्स टीम के साथ मिलकर शहर में एक बड़ा सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कमल सिंह धामी, हेमंत साहू, विशाल नेगी, पंकज कश्यप, आनंद कुजरवाल, जीत सिंह, हरीश बगडवाल, जगदीश बिष्ट, पंकज तिवारी, अभिषेक बक्शी, सरबजीत सेठी, सेबी खालसा, हिमांशु बिष्ट, हनी बिंद्रा, कार्तिक बिष्ट, राजीव दिवाकर, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कश्यप, प्रतीक बर्गली, दीक्षांत बर्गली, अंशु रोनी, सुरेंद्र कश्यप, दीपक कुमार, चिराग कुमार, मनीष गुप्ता, अमन कुमार, कुंश धामी, भरत चिलवाल, पंकज नेगी, प्रिंस शर्मा, लवी चिलवाल, गौतम आर्य सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  सब्जी से भरा ट्रक खाई में गिरा

Comments

You cannot copy content of this page