Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद पर भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के ललित जोशी को हराकर यह पद प्राप्त किया। गजराज ने पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक बढ़त बनाई और करीब 3894 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

गजराज को छठे राउंड में 71962 वोट मिले, जबकि ललित जोशी को 68068 वोट मिले। पांच राउंड तक गजराज को 69386 वोट और ललित जोशी को 66117 वोट मिले थे। चौथे राउंड में गजराज को 57047 और ललित जोशी को 50975 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक स्थलों को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़ें आज की सबसे बड़ी खबर

चौथे और तीसरे राउंड के बाद भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट की बढ़त और स्पष्ट हो गई थी, जब उनके पास 42318 वोट और ललित जोशी के पास 39403 वोट थे। इस तरह से गजराज की विजय सुनिश्चित हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सटेंशन नहीं मिला तो सबसे संक्षिप्त होगा राधा रतूड़ी का कार्यकाल

गजराज की जीत के बाद हल्द्वानी में उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। मतगणना स्थल पर ‘चप्पा चप्पा भाजपा’ और ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजते रहे और समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments