Advertisement
Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: पीएसएन स्कूल लामाचौड़ के 5 वीं कक्षा के होनहार छात्र लोवराज सिंह ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की एआईएसएसईई की परीक्षा में उच्च प्रदर्शन करते हुए इसे सफ़लतापूर्वक पास कर लिया है।
लोवराज के इस उच्च प्रदर्शन व घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की एआईएसएसईई 2024 की परीक्षा को सफ़लतापूर्वक पास करने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ मोनिका गोयल मित्तल ने लोवराज व उसके माता-पिता को लोवराज को उसके इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। प्रधानाचार्य ने कहा कि लोवराज ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की परीक्षा में उच्च प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, स्कुल व शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि लोवराज की य़ह सफ़लता स्कूल की शैक्षिक संरचना, समर्पण व स्कूल समुदाय की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि लोवराज की सफ़लता की य़ह कहानी अन्य विद्यार्थियों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

Comments