Advertisement


हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में यूकेडब्ल्यूई के तत्वावधान में आयोजित रेसलिंग इबेंट में हल्द्वानी के विजय राणा ने हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। ग्रेट खली ने विजय राणा को चैंपियनशिप बेल्ट पहनाकर विजेता घोषित किया। जेटी बाबा के साथ हुयी पहली भिड़त में बाबा ने धोखे से विजय को मात दे दी, लेकिन इसके बाद हुये मैंच में विजय ने पैंतरा बदलते हुये बाबा को चित कर दिया। आखिर में रेफरी के तीन काउंट होते ही विजय राणा विजेता घोषित किये गये।
Advertisement





