Advertisement
ख़बर शेयर करें -

कबीर दहिया, मायरा शेख और रौकी तोमर की शानदार जीत

हल्द्वानी। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में आयोजित स्वर्गीय वेदप्रकाश गुप्ता स्मृति प्रथम आईटीए अंडर-12 एवं अंडर-14 गर्ल्स-ब्वॉयज टेनिस सुपर सीरीज 2025 का आज पांचवां दिन रोमांचक मुकाबलों के नाम रहा। विभिन्न आयुवर्गों के मुख्य ड्रा मुकाबलों में देश भर के युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कोर्ट नं. 01 बालक वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में हरियाणा के कबीर दहिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्लोक आनंद को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी मजबूत की। बालिका वर्ग में मुंबई की मायरा शेख ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में अदिति सिंह को 6-2, 6-7 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।
कोर्ट नं. 02 दिल्ली के कनिष्क ने बालक वर्ग में वेस्ट बंगाल के अथर्व नरसिंघानी को 6-4, 7-5 से हराया।
12 वर्ष आयुवर्ग बालिकाओं में रियान मतदनकर ने जबरदस्त वापसी करते हुए हरिया खान को 4-6, 7-5, 6-3 से पराजित किया।
14 वर्ष के बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश, लखनऊ के रौकी तोमर ने आरनव चौहान को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
कोर्ट नं. 03 दिल्ली के कृष्णा बेनीवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रावी वाली खान को 6-2, 6-2 से हराया। वहीं, बालिका वर्ग में देहरादून की चौधरी मीरा सिंह ने इयूविन अरोरा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से पराजित कर प्रतियोगिता में आगे बढ़ने की राह बनाई।
कोर्ट नं. 04 बालक वर्ग में प्रयाग पटेल ने अथर्व को 6-1, 6-0 से हराकर एकतरफा मुकाबले में दमदार जीत हासिल की।
कुमाऊँ क्षेत्र के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी व वर्तमान में डीटीए नैनीताल के मुख्य संरक्षक, जी.एल. साह (रिटायर्ड प्रोफेसर, कुमाऊँ यूनिवर्सिटी) ने इस आयोजन को भविष्य की प्रतिभाओं के निर्माण हेतु अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने सभी बालक-बालिकाओं को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Comments