Advertisement
ख़बर शेयर करें -

उच्च शिक्षित युवाओं में मची सरकारी नोकरी पाने की होड़

देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगारी की स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है, इसका स्पष्ट उदाहरण दून अस्पताल में हाल ही में हुई भर्ती प्रक्रिया है। दून अस्पताल में निजी एजेंसी के माध्यम से 366 पदों पर भर्ती जारी की गई है, जिनमें वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया और लैब सहायक जैसे पद शामिल हैं। इनमें से कई पदों पर एमटेक, बीटेक, स्नातकोत्तर और स्नातक डिग्रीधारी युवाओं ने आवेदन किया है।

यह स्थिति इस बात का संकेत देती है कि राज्य में उच्च शिक्षित युवाओं को भी कच्ची और अकुशल श्रेणी की नौकरियों के लिए आवेदन करना पड़ रहा है। दून अस्पताल में आठवीं पास योग्यता वाले वार्ड ब्वॉय और अन्य पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया है। इन पदों का काम मरीजों की फाइलें, दवाइयां और उपकरणों का परिवहन करना होता है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ सुजाता से जाने प्रसव के इतने समय बाद नवजात शिशु को कराना होता है स्तनपान

दून अस्पताल में कुल 366 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें से 141 आवेदन की सूची तैयार की गई है, और 82 कर्मचारी दून अस्पताल में और बाकी दून मेडिकल कॉलेज में तैनात किए गए हैं। इसमें 20 से अधिक कर्मचारियों ने पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएट डिग्री के साथ आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़ाई में कभी चूक न करना, क्योंकि यही वह कुंजी है जो आपके सपनों के ताले को खोल देगी: अब्दुल कलाम

उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा सरकारी नौकरी की तलाश में चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए भी आवेदन करने से नहीं चूक रहे हैं, क्योंकि वे निजी नौकरी में असुरक्षा महसूस करते हैं। यह स्थिति राज्य में बेरोजगारी और पलायन की समस्या को उजागर करती है, जिससे गांवों में खालीपन बढ़ रहा है और युवाओं को अपनी मंजिल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments