Advertisement
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

जानकारी के अनुसार, मिनी बस संख्या यूके 12पीबी 0177 पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए अपराह्न करीब तीन बजे निकली थी। जब यह बस तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। बस में लगभग 18 लोग सवार थे। हादसे में चार यात्रियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया, बाद में उन्हें उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस गुमशुदाओं की तलाश एंव पुर्नवास के लिये चलायेगी आपरेशन स्माइल

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेज कराया। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी को बदनाम कर कामुक डॉक्टर ने क्या नहीं किया, यह फकत दूसरा मामला है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments