Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में आज वार्षिक खेल दिवस के सम्मानस्वरुप विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा की लौ प्रज्ज्वलित की गई। कार्यक्रम का आरंभ हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष भूमेश अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता अग्रवाल तथा विद्यालय के उपाध्यक्ष (प्रो. वाइस. चेयरमेन) विवेक अग्रवाल एवं विद्यालय निदेशिका श्रीमती श्रेयल अग्रवाल जी की उपस्थिति में हुआ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की लौ प्रज्ज्वलित की। खेलों की शुरुआत ‘मशाल प्रज्ज्वलन’ की प्रतीक परंपरा से हुई, जो खेल भावना, उत्साह, जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने वाली रही। इसके बाद विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया और खेल शपथ को अंगीकार किया, जिसमें निष्पक्षता, आत्मविश्वास और ईमानदारी जैसे खेल मूल्यों को सहेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  अस्कोट-आराकोट यात्री दल के प्राचीन बूढ़ोकेदार धार पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, ताइक्वांडो, ड्रिल प्रदर्शन, जिमनास्टिक, घुड़सवारी और योग जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। विशेष रूप से घुड़सवारी ने सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया, जहां विद्यार्थियों ने शारीरिक स्फूर्ति और अनुशासन से सभी को आश्चर्यचकित किया।

जुंबा प्रदर्शन ने विद्यार्थियों की संगीत प्रतिभा का परिचय कराया और सभी को उमंग और उत्साह से भर दिया। अंत में, विजेता और उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय उपाध्यक्ष महोदय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों की खेल भावना की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने फिर भेजा नोटिस

कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रधानाचार्या ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों से खेल भावना को अपनाने और उसे जीवंत रखने का संदेश दिया। इस प्रकार, विद्यालय का यह वार्षिक खेल उत्सव एक अविस्मरणीय क्षण साबित हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments