Advertisement


हल्द्वानी: हाडेले डेकिज सन्स कैपिटल चैप्टर दिल्ली के दिशा निर्देशन में देशभर से भीमताल पहुचे 60 बाइक राइडर सवारों का यहां पहुचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद 60 बाइक राइडर सवारों ने रायल कार्ट से शहर भम्रण की शुरूआत की, जो एम.डी होटल सात ताल रोड़ होते हुये भीमताल को निकले। इस दौरान बाइक राइडर सवारों ने भीमताल की प्राकृतिक छटा का भी जमकर लुप्त उठाया। बाइक राइडर जब कतारबद्ध होकर बाइक में चल रहे थे उनके बाइकों से निकल रही गानों की मनमोहन धुन राहगिरों का ध्यान अपनी ओर खीच रही थी और राहगिर अपने स्थान पर थमकर रह जा रहे थे। देश के कोने-कोने से पहुचे इन बाइक राइडरों के पास जो बाइकें थी, उनकी कीमत 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच थी।
Advertisement





