ख़बर शेयर करें -

चर्चा चौराहे की

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम की मेयर सीट इस समय सबसे हॉट चुनावी मुद्दा बन चुकी है। जहां कांग्रेस ने ललित जोशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, वहीं भाजपा में अभी तक प्रत्याशी चयन को लेकर अंदरूनी मंत्रणा जारी है। भाजपा के दावेदारों और उनके समर्थकों के बीच असमंजस बना हुआ है, और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इस पर नजर गड़ाए हुए है।

महानगर की जनता के लिए यह सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गया है कि भाजपा आखिरकार कांग्रेस के ललित जोशी के खिलाफ अपना प्रत्याशी किसे बनाएगी। पार्टी के अंदर चल रही गहमागहमी ने जहां दावेदारों की धड़कने बढ़ाई हुई हैं, वहीं इन सबके बीच कांग्रेस अपनी रणनीति को धार देने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ठेका तो हर्गिज नहीं खुलेगा बड़े भाई

सूत्रों के अनुसार, भाजपा को इस बार कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि अगर टिकट नहीं मिलता है तो ऐसे दावेदारों में से कुछ निर्दलीय चुनाव में उतर सकते हैं। वहीं, अब कांग्रेस के अंदर किसी भी बागी को टिकट देने का विकल्प भी पूरी तरह समाप्त हो चुका है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भाजपा के भीतर बगावत होती है, तो इसका सीधा फायदा कांग्रेस को हो सकता है। क्योंकि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ललित जोशी के खिलाफ अभी तक किसी के भी बगावती तेवर देखने को नहीं मिले हैं, ऐसे में भाजपा को इस चुनाव में एक मजबूत और जीतने योग्य चेहरा चाहिए। यदि भाजपा हाई कमान से टिकट चयन में कोई चूक होती है, तो इसके नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं, जिसका कांग्रेस को बेसब्री से इंतजार है। और यदि भाजपा कार्यकर्ताओं के पसंद का चेहरा मैदान में उतारती है, तो कांग्रेस के समक्ष संघर्ष की स्थिति आ सकती है। कुल मिलाकर हल्द्वानी सीट पर इस समय काफी कौतुहल बना हुआ है।

Comments