ख़बर शेयर करें -

सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ाई

अम्बाला,(ब्यूरो): अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर और हवाई अड्डे पर हमले के धमकी के बाद अब कई धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी आंतकी संगठन ने दी है। लश्कर-ए-तैयबा की और से अंबाला छावनी और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भेजे गए पत्र में माता वैष्णो देवी मंदिर, शिव मंदिर अमरनाथ, श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) और और श्रीनगर के लाल चौक पर बम धमाके करने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
पत्र में कठुआ, पवानकोट, व्यास, फरीदकोट और बठिंडा रेलवे स्टेशन का नाम लिखा है। पत्र लिखने वाले ने रेलवे स्टेशनों पर 21 जून और मंदिरों में 23 जून को धमाके करने की धमकी दी है। खत में लिखा गया है ‘ हे खुदा मुझे माफ कर, जम्मू कश्मीर में अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे।’ बताया जा रहा है कि धमकी वाला यह पत्र फिल्लौर पंजाब के डाकघर से भेजा गया है जिस पर वहां की मुहर लगी हुई है। धमकी भरा मिलने के बाद जीआरपी और
आरपीएफ सतर्क हो गई हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंबाला केंट रेलवे स्टेशन पर भी इस तरह चंडीगढ़ में धमकी भरा पत्र मिलने के पाश्चात यात्रियों और स्टेशन की सुरक्षा प्रबन्ध कड़े कर दिए गए है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नशेड़ीयों के डर से तमंचा लेकर निकला स्मैक बेचने, पुलिस ने 2 को धरा

Comments

You cannot copy content of this page