ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। बेरोजगार युवाओं ने लिंठयूड़ा में बने बेस अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि बेस अस्पताल निर्माण के दौरान उन्हें अस्पताल में रोजगार दिये जाने का वादा किया गया था लेकिन आज अस्पताल में स्थानीय युवाओं की बजाये बाहर से नियुक्तियां की जा रही है। युवा नेता राहुल लुंठी के नेतृत्व में बेस अस्पताल पहुचे युवाओं ने बेस अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर जहां शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर भडास निकाली वहीं इस मौके पर युवा नेता लुंठी ने कहा कि शासन-प्रशासन ने अस्पताल के नाम पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सपना दिखाया था लेकिन आज उन्ही के साथ छल किया जा रहा है। युवा नेता ने कहा कि जिस समय अस्पताल के लिये भूमि का चयन हुआ था तब युवाओं से कहा गया था कि अस्पताल बनने के बाद उन्हें बेस में नौकरी दी जायेगी। फरवरी 2023 से अस्पताल का संचालन भी शुरू हो गया लेकिन स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के बजाये बाहर से नियुक्तियां की जा रही है, उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय युवाओं के उपेक्षा का दौर ऐसे ही जारी रहता है तो इसके खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नहीं रहें पत्रकार उमेश राणा, हृदय गति रुकने से हुआ निधन

Comments

You cannot copy content of this page