भीमताल। नगर पालिका में आयोजित जनता दरबार में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पूरन चन्द्र बृजवासी ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के समक्ष वाडों से जुड़ी समस्याओं को उठाया। जिसमें नगर के 9 वार्डो के सीसी मार्गों, सार्वजनिक मार्गों को नगर पालिका शीघ्र गड्ढा मुक्त, जल भराव मुक्त, नालियों का निर्माण, ट्राईल निर्माण, सीसी निर्माण, दीवार निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम सुधार कराने की माँग शामिल थी। इस पर एसडीएम ने नगर अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा तो ई.ओ. उदय वीर ने बताया कि आधे से ज्यादा माँगों पर वार्डो के टेंडर निकल चुके हैं कुछ पर निकलने बाकी है शीघ्र सभी वार्डो के सीसी मार्गों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा, साथ ही वार्डो की प्रकाश पथ समस्या के लिए टेंडर हो चुके है, जल्द सभी वार्डो, नगर अंतर्गत सड़कों को पूरा प्रकाश पथ कर दिया जाएगा, नगर अंर्तगत लोक निर्माण विभाग की सभी छोटी-बड़ी सड़कों को गड्ढा मुक्त, जल भराव मुक्त, दीवारों का निर्माण, नालियों का निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम सुधार आदि कार्यो की माँग पर उप-जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग भवाली, काठगोदाम डिवीजन के अधिशासी अभियंता को फोन एवं पत्र माध्यम से शीघ्र कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए, सिडकुल क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, जल भराव मुक्त सड़कों को रखने, निर्माण आदि की मांग पर एसडीएम ने सिडकुल प्रबंधक को शीघ्र अपनी सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए, बृजवासी द्वारा भीमताल झील के बाई लॉज डॉक्युमेंट्स शो करने पर एसडीएम ने झील के चारो ओर फैले कूड़े प्लास्टिक पन्नी बोतल गंदगी का शीघ्र नगर अधिशासी अधिकारी से निस्तारण करने को कहाँ और झील सफाई के बोट खरीदने के निर्देश दिए, ई.ओ. ने झील सफाई के कर्मियों को झील किनारे भेजा और पूरी झील की सफाई के निर्देश दिए, इसके अलावा बृजवासी ने आवारा गौवंश को गौशाला भिजवाने की भी मांग उठायी।
Advertisement