एलआईसी ने मनाया देश के बंटवारे को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में
हल्द्वानी। देश के बंटवारे को याद करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल हल्द्वानी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया। इस दौरान निगम परिसर में फोटो गैलरी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रोतेला ने कहा कि इस विभाजन में लाखो लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। कहा कि इस बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अंग्रेजों की फुट डालो राज करो की नीति के अंतर्गत ब्रिटिश संसद ने जुलाई 1947 में भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया इस अधिनियम के अंतर्गत ही भारत का विभाजन हुआ और भारत एवं पाकिस्तान दो राष्ट्रों का निर्माण हुआ व धर्म के आधार पर देश का विभाजन हो गया। इस अवसर पर हल्द्वानी मण्डल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक डीके जोशी ने बताया कि बंटवारे से लाखों लोगों का विस्थापन हुआ और विभाजन का दर्द आज भी लोग महसूस करते है। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा विपणन प्रबन्धक ऐ के श्रीवास्तव, प्रबन्धक विक्रय मोहन चंद्र के साथ ही निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।