Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड नैनीताल की नई शाखा का सफलतापूर्वक शुभारंभ गैस गोदाम रोड, हल्द्वानी में किया गया। यह शाखा बैंक की 49वीं शाखा है, और इसकी उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों और बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने किया उद्घाटन
शुभारंभ समारोह में बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह शाखा ग्राहकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खोली गई है। बैंक सरकार की विभिन्न योजनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है, और भविष्य में स्मॉल लोन और बिजनेस लोन की सेवाएँ भी शुरू की जाएंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  करियर की उचाईयों को छूना है तो कौशल के साथ ही ध्यान भी केन्द्रित करना होगा: करोलीन

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर बैंक के संचालक सदस्य रघुराज सिंह, केशर सिंह मेहरा और डॉ. केदार पलडिया भी उपस्थित थे। इसके अलावा, हल्द्वानी के सम्मानित नागरिकों जैसे ममता पाण्डे, हरीश कनवाल, बसन्ती सनवाल, रमेश आर्या, गुरमीत सिंह, विनोद कंडाल ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समर्पण और समृद्धि की ओर एक कदम और
बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाओं सहित सम्पूर्ण बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ सोना चोरी प्रकरण में शंकराचार्य के समर्थन में आये तीर्थ पुरोहित

इस प्रकार, दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ न केवल बैंकिंग सेवाओं का विस्तार है, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments