रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड अब परीक्षाओं के पैटर्न में परिवर्तन करने जा रहा है। अब परीक्षार्थी महज रट्टा लगाने से उर्तीण नहीं होंगे बल्कि उन्हें पूरे पाठयक्रम का अध्यन करना होगा। इस से परीक्षार्थी को जहां सम्बन्धित विषय का पूरा ज्ञान होगा वही उसका भविष्य भी उज्जवल होगा। बोर्ड परीक्षाओं को बदलने की तैयारी में जुटा है। अब परीक्षाओं के दौरान बहुविकल्पीय और छोटे प्रश्नपत्र आयेंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि 28 अगस्त को भारतीय शिक्षा बोर्ड परिषद का सम्मेलन चंडीगढ़ में संपन्न हुआ था। जिसमें भारतीय बोर्ड सहित विदेशी बोर्ड के चेयरपर्सन और सचिवों ने प्रतिभाग किया था। इसमें निर्णय लिया गया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए अब परीक्षार्थी केवल रट्टा लगाने से पास नहीं होंगे, बल्कि उनको पूरे सिलेबस का गहन अध्ययन करना होगा। जिसके लिए शिक्षकों को इस स्तर पर तैयार किया जायगा कि वह दक्षता आधारित प्रश्न पत्रों का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 7 ओर 8 सितंबर को रुद्रप्रयाग तथा 9 व 10 सितम्बर को चमोली में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सचिव विनोद सिमल्टी ने कहा कि बच्चो में अपने सिलेबस का यदि पूरा ज्ञान होगा तो उनका भविष्य और भी बेहतर होगा।
Advertisement