राजेश सरकार
हल्द्वानी। डाकघरों में 10 रूपये का पोस्टल आर्डर उपलब्ध नहीं होने से आरटीआई प्राप्त करने वाले लोग खासे परेशान है। वहीं कुछ छात्र जोकि रेलवे व अन्य विभागों में नौकरी के लिये आवेदन करते है, उन्हें भी 10 रूपये के पोस्टल आर्डर की जरूरत पड़ती है, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोस्टल आर्डर के डाकघरों में उपलब्ध नहीं होने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मांगी जाने वाली सूचना को देने में असमर्थता जताते हुये पल्ला झाड़ लिया जाता है। डाक विभाग की इस उदासीनता के चलते उन अधिकारियों की बल्ले बल्ले हो रही है, जिनकी आरटीआई के अंतर्गत सूचना देने पर जांच में गर्दन फंस सकती है। ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर में 10 रूपये के पोस्टल आर्डर करीब सात आठ महीनों से गायब है। जबकि शहर के प्रधान डाकघर से भी करीब छह महीने से अधिक समय से पोस्टल आर्डर गायब है। वहीं अब जनता के बीच चर्चा जोर पकड़ रही है कि सूचना के अधिकार के अंतर्गत हर कोई विभागों से जानकारी मांग रहा था, जिसमें कुछ मामले में जानकारी देना अधिकारियों के लिये परेशानी खड़ी हो रही थी। हालांकि मामला कुछ भी चल रहा हो फिलहाल डाक विभाग में 10 रूपये के पोस्टल आर्डर का टोटा पैदा हो गया है।
जल्द होगी सप्लाई
डाकघर में 10 रूपये के पोस्टल आर्डर की कमी का मामला संज्ञान में है। इस संबंध में कई बार विभाग के आलाधिकारियों को पत्र भी लिखा जा चुका है। जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार हल्द्वानी के डाकघरों में जो पोस्टल आर्डर की सप्लाइ होती है, उसकी प्रिटिंग नासिक में होती है। काफी समय से उस प्रिटिंग प्रेस पर 10 रूपये के पोस्टल आर्डर की छपाई का कार्य बाधित है। उम्मीद है कि जल्द ही 10 रूपये के पोस्टल आर्डर की व्यवस्था डाकघर में हो उसके लिये अधिकारियों से संपर्क बनाया हुआ है।
गौरव कुमार जोशी, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर, हल्द्वानी