ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के द्वितीय दिन उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज, बनभूलपुरा में विभिन्न गतिविधियाँ की गईं । जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई जिनके विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के संकाय सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजकीय बालिका इंटर कालेज, बनभूलपुरा की प्रधानाचार्या, विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी योगदान दिया। गृह विज्ञान विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ दीपिका वर्मा, डॉ प्रीति बोरा, मोनिका द्विवेदी, डॉ ज्योति जोशी, डॉ पूजा भट्ट और वीडियो एडिटर विभु कांडपाल मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  समाज को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष ही उधम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि

Comments

You cannot copy content of this page