ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी और हल्द्वानी मेयर पद के लिए सपा से नामांकन करने वाले शुएब सिद्दीकी के बीच गतिरोध पैदा हो गया है। कल तक एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले इन दोनों नेताओं के बीच अब राजनीतिक दूरिया दिख रही है।
शुएब सिद्दीकी ने आज प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी को बिना विश्वास में लिए हल्द्वानी मेयर पद की अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया। शुएब ने एसडीएम कोर्ट में जाकर रिटर्निंग अफसर के सामने अपने नाम की वापसी की औपचारिक घोषणा की। इस कदम ने हल्द्वानी में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियों को और बढ़ा दिया है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मतीन सिद्दीकी इस घटनाक्रम के बाद शुएब सिद्दीकी के खिलाफ पार्टी स्तर पर कोई बड़ी कार्रवाई करेंगे?
हमारे संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान मतीन सिद्दीकी शुएब के इस निर्णय से नाखुश नजर आए। हालांकि, शुएब ने इस घटनाक्रम पर ज्यादा कुछ बोलने से परहेज किया और इसकी पृष्ठभूमि को सार्वजनिक नहीं करने की कोशिश की। इस वार्ता से यह साफ हो गया कि मतीन सिद्दीकी इस घटनाक्रम से बेहद खिन्न हैं और इसे एक बड़ा राजनीतिक झटका मान रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजनीति में ऐसा माहौल बन चुका है, जहां सगे रिश्तेदारों और भरोसेमंद सहयोगियों पर भी विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। हल्द्वानी की राजनीति में इस घटनाक्रम ने सपा के भीतर नई चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। अब सवाल यह है कि शुएब सिद्दीकी के इस कदम के बाद हल्द्वानी में आगामी निकाय चुनावों की राजनीति में क्या नया मोड़ आएगा?

Comments