ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में तमाम फर्जी पैथोलॉजीं लैब चल रही है। इन लैबों में डाक्टर और टैक्नीशियन के बजाय झोलाछाप लोग बैंठ कर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है। बीते 15 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर की कई पैथेलॉजी लैंबों में जाकर जांच पड़ताल की थी, तब जाकर पता चला था कि कई लैबे बिना डॉक्टर के ही संचालित की जा रही है। लैब में टैक्नीशियन भी नही थे, एक लैब के खिलाफ कार्रवाही भी अमल में लाई गयी। जबकि कईयों को सख्त हिदायद दी गई। इधर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो लैबों में की गयी छापेमारी के बाद जांच में यह भी सामने आया था कि कई लैब अवैध रूप से संचालित की जा रही है। जहां ब्लड, शुगर, वारयल, और अन्य बिमारियों को लेकर सैंपल टेस्ट के लिये दो से तीन गुना तक पैसा वसूला जा रहा है। यह तो रहा हल्द्वानी शहर का हाल। अब आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जा रही पैथेलौजी लैबों की स्थिति क्या होगी इसका स्वयं ही अंजादा लगाया जा सकता है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की गंभीरता को देखते हुये एक बड़ी मुहिम चलाने की जरूरत है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Comments

You cannot copy content of this page