

मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड का मौसम इन दिनों कोई सरकारी वादा नहीं, जो किया और मुकर गए। मौसम विभाग कह रहा है, सुन लो जनता जनार्दन, 1 मई से 6 मई तक बादल ही बादल होंगे, और साथ में होगी बारिश की सौगात। पूरे प्रदेश के 13 जिलों पर मौसम की मेहरबानी कुछ यूं बरसेगी कि छतरी, रेनकोट और थोड़ा धैर्य साथ लेकर चलना होगा।
9 जिलों में कहीं हल्की, कहीं मध्यम बारिश होगी। बाकी 4 जिलों में तो बादल जैसे कह रहे हों, हम आ गए हैं, अब भीग लो थोड़ा।
7 जिलों में बारिश थोड़ी सज-धज के आएगी। 6 जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी, मतलब कुछ ऐसा जैसे बादल कह रहे हों, देखो हम नाराज़ नहीं हैं, पर छुपे भी नहीं।
5 जिलों में बारिश जी खोल कर आएगी, 8 में थोड़ी संकोची होगी जैसे स्कूल का बच्चा क्लास में जवाब देने को खड़ा हो।
इन दो दिनों में मौसम बिगड़ने का पक्का वादा है। 11 जिलों में बारिश की पूरी फौज उतरेगी गरज और चमक के साथ। और जो 2 जिले बच गए, वहां भी बादल कह रहे हैं हम आएंगे ज़रूर, थोड़ा देर-सवेर।
बिजली कड़केगी, अंधड़ चलेगा, नदी-नाले उफनेंगे। लैंडस्लाइड का डर भी है। और सरकार कह रही है जनता जी, कृपया सावधानी बरतें।
ये मौसम का मामला है साहब, इसमें सरकार की नीयत नहीं, प्रकृति की नजाकत चलती है। सावधान रहिए, सतर्क रहिए और हां, मौसम से संवाद बनाए रखिए।