Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्दवानी। लालकुआ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशे की खेप पकड़ी है। वाहन चेकिंग के दौरान टीम ने 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने पुलिस बहुदेशीय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि सुभाष नगर बैरियर पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल (संख्या यूके-01बीजी-1896) को रोका गया। जांच के दौरान वाहन सवार से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में एक व्यक्ति, शोएब को बेचने जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  समाधान न हुआ तो आवारा गोवंश को तहसील में बांधने को विवश होंगे ग्रामीण

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, जिला उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 36,67,800 रुपये आंकी गई है। इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में डेंगू के तीन मरीज मिले, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, कांस्टेबल अनिल शर्मा, कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, और एसओजी कांस्टेबल चंदन बिष्ट शामिल थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments