

हल्द्वानी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वुडलैंड स्कूल कमलुवागांजा में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था की संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी, मिथुन जायसवाल, स्कूल प्रबंधक रंजना धामी, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर, स्कूल की शिक्षिकाएं व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में पौधारोपण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कई छात्र अपने घरों से भी पौधे लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान आंवला, बेलपत्र, कनेर, गुलमोहर, जामुन जैसे छायादार और औषधीय गुणों से भरपूर लगभग पच्चीस पौधे जमीन में लगाए गए। इसके अतिरिक्त, लगभग पच्चीस छोटे पौधे गमलों में भी लगाए गए।
सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण के बाद पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने और प्रकृति के खुशहाल भविष्य की कामना की।