ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने अतुल पाल को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। इससे पहले, निर्भय पाल इस पद पर कार्यरत थे, जिन्हें अब प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
नई जिम्मेदारी संभालते हुए अतुल पाल ने कहा, “मेरा उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और कॉलेज को एक उच्च स्तरीय संस्थान बनाना रहेगा। इसके लिए मुझे सभी का सहयोग चाहिए।”
कॉलेज के एडवाइजर डॉक्टर के के पांडे ने अतुल पाल की नेतृत्व शैली और दूरदर्शी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान को नई दिशा देने में सहायक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नीट परिणामों पर बवाल, सेंटरों पर भी खड़े हो रहे कई सवाल


इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल, सचिव श्रीमती कामिनी पाल, मुख्य सलाहकार प्रोफेसर के. के. पांडे, निदेशक डॉ. शुभो चट्टोपाध्याय, प्रिंसिपल डॉ. संदीप लोहनी, विभागाध्यक्ष डॉ. किरन सती समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे और नए सीईओ का स्वागत किया। सभी नए नेतृत्व के साथ कॉलेज के भविष्य के उज्जवल होने की उम्मीद से उत्साहित हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page