ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा/हल्द्वानी। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये चुनाव आयोग तो प्रेरित कर ही रहा है। इसके अलावा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में कार्यरत लोक गायक नागेन्द्र जोशी भी इन दिनों अल्मोड़ा में हुड़के की थाप के साथ गीत गाते हुए लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करते नजर आ रहे है। इन दिनों लोगों द्वारा सोशल मीडिया में उनके गीतों को खूब सराहा जा रहा है। वह अब तक कई गीतों ‘नागेन्द्र जोशी बात ध्यान में धरिया, भाई बैणो वोट दिन जरुर जाया,.. लोकसभा चुनाव उत्तराखण्ड में भूल्या जन ला अरे उन्नीस अप्रैल का दिन वोट जरूर दिया ला.. छोड़ चूल्हा चौकी झाड़ू पौछा काम एक पहले करना है, लोक सभा चुनाव 2024 में वोट डालने जरूर जाना है, वोट दिन जरूर जाया नी जाया भुली… गंगा प्यारी वोट दिन जरूर जाये फिर करे और काम… वोट डाल्या जरूर अपण फर्ज निभाया इस मौके पर लोकगायक नागेंद्र ने कहा कि चुनाव देश का सबसे बड़ा उत्सव है। इसलिये जिले के सभी मतदाताओं, खासकर युवाओं से उन्होंने आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए वह आगे भी अपने गीतों से लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। यहा बता दे कि लोकगायक नारेन्द्र ने इससे पहले भी लोगों को कोविड महामारी, नशा, शिक्षा, टीबी बीमारी जैसे मुददों पर जागरूक कर चुके है। नाग्रेंद्र प्रसाद जोशी गायन के कार्य में बचपन से ही लगे हुए है। वह निरंतर नए गीतों के जरिये लोगों के बीच सक्रिय रहते हुए जन जागरूकता का संदेश फैलाते रहते है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  10 सितंबर को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त का 137वां जन्मदिवस

Comments

You cannot copy content of this page