ख़बर शेयर करें -

देहरादून। रोजगार की तलाश में प्रदेश से पलायन करना युवाओं की नीयति बन चुकी है। लेकिन अब प्रदेश के युवा हाथों को उनके अपने ही प्रदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सूबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कमर कस चुके है। इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 जुलाई को सेतु आयोग की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। सेतु आयोग की कार्ययोजना से संबंधित प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सेतु आयोग आने वाले दो साल के लिए प्रभावी नीति बनाए। युवाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जाएं कि राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। स्किल डेवलवमेंट प्लान और योजनाओं के सरलीकरण की दिशा में उन्होंने विशेष ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कार्य योजना बनाई जा रही है वह अगले दो सालों में पूरी तरह धरातल पर उतर जाए। उन्होंने जनपदों के विकास के लिए उनकी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं एवं संस्थाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  विज्ञापन केस में रामदेव और बालकृष्ण का माफीनामा खारिज

Comments

You cannot copy content of this page