ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित कंपनी मेटा एआई अब हिन्दी समेत 7 नई भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि यह कदम बहुभाषी खंड में मेटा के एआई असिस्टेंट की क्षमता बढ़ाता है। इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता इन नई भाषाओं में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेेंजर और फेसबुक पर मोटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे। कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेेंजर और फेसबुक पर मोटा एआई के साथ- हिन्दी, हिन्दी-रोमनकृत लिपि, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी नई भाषाओं में भी बातचीत कर सकते है। जल्द ही और भाषाएं शामिल की जाएंगी। मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध है। अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू और कैमरून में इसकी सेवाएं हाल ही में शुरू हुई है। बहुभाषी क्षमताओं के व्यापक दायरे का अर्थ यह भी है। कि उपभोगकर्ता अब गणित और कोडिंग जैसे अधिक जटिल प्रश्नों के लिए हिंदी में सहायता के लिए उन्नत मेटा एआई मॉडल का उपयोग कर सकते है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बरसाती नाले को लेकर एसडीएम कार्यालय में गरजे चौफला के ग्रामीण

Comments

You cannot copy content of this page