ख़बर शेयर करें -

राजेश सरकार

देहरादून: 14 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें नेशनल गेम्स का समापन होगा। समापन समारोह के दौरान 39वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी मेघालय को सौंपी जाएगी, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को यह बैटन सौंपेंगे। इस ऐतिहासिक पल में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि, उत्तराखंड सरकार के मंत्री और कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।39वें नेशनल गेम्स का आयोजन फरवरी-मार्च 2027 में मेघालय में होगा। इस खबर पर खुशी जताते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की और उत्तराखंड में समापन समारोह में शामिल होने के लिए उत्साह भी दिखाया।

38वें नेशनल गेम्स: समापन की ओर

38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड के सात शहरों में हुआ था, जिनमें देहरादून मुख्य स्थल था। अन्य आयोजन स्थल हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, शिवपुरी और नई टिहरी थे। इस खेल आयोजन में करीब 10,000 खिलाड़ी और अधिकारी 38 टीमों के साथ शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  इन तिलों में अब वो तेल कहा…

इन राज्यों को मिले इतने मेडल

सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 66 गोल्ड मेडल के साथ पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र 52 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है।

हरियाणा 42 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है।

उत्तराखंड ने 23 गोल्ड मेडल के साथ सातवीं पोजिशन पर अपना स्थान बनाया, जो राज्य का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मुख्यमंत्री धामी ने समापन समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने समापन समारोह के लिए मंच निर्माण, साज-सज्जा और बैठने की व्यवस्था जैसी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की भव्यता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सुरक्षा तथा दर्शक सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है और इसे भव्यता से सम्पन्न करना है।” साथ ही, उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं का उल्लेख किया, जिनसे राज्य के युवाओं को लाभ हुआ है। उत्तराखंड ने 25वें स्थान से सुधार कर 7वें स्थान पर अपनी स्थिति बनाई, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। समापन समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या, एशियन फेंसिंग फेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, सचिव खेल अमित सिन्हा, आईजी डा. योगेन्द्र रावत, जिलाधिकारी वंदना और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments