Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सपा के तत्कालीन उत्तराखण्ड प्रदेश महासचिव शुएब अहमद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शुएब को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, बावजूद इसके वह यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि प्रदेश की कार्यकारिणी को उन्होंने भंग कर दिया गया है। सिद्दीक़ी ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी के किसी भी पदाधिकारी को विश्वास में लिए बिना शुएब ने अपना नाम मेयर पद से वापस ले लिया, जिससे न सिर्फ संगठन बल्कि हल्द्वानी की जनता से भी धोखा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बदलते समय के अनुरूप शिक्षा प्रदान करना ही आम्रपाली विश्वविद्यालय का मक़सद: बिष्ट

सिद्दीक़ी ने यह भी बताया कि इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूरी जानकारी दी गई है, और उनके निर्देश पर उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करेंगे और नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments