ख़बर शेयर करें -

मंदिर में मची भगदड़ में 7 की मौत, 16 घायल

पटना। बिहार के जहानाबाद जिलें के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया, “जहानाबाद के बराबर पहाड़ी इलाके में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात करीब 11,30 बजे मची भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर कांवड़िए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। श्रावण मास के सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के मददेनजर वहां जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैनात थे। अलंकृता पांड़े ने कहा, “प्रथत दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कांवड़ियों में किसी चीज को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, जिससें मंदिर में भगदड़ मंच गई। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि कांवड़ियों के एक समूह और मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं के बीच तीखी बहस के कारण भगदड़ मची।“ जिलाधिकारी ने कहा, “सटीक कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। इसका पता लगाने के लिये जांच के आदेश दिए गए है।“

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  सत्तू का वोट नत्थू डाल गया

Comments

You cannot copy content of this page