Advertisement
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं: भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत जोरदार प्रदर्शन कर महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने, फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन और हर अपराध को सांप्रदायिक रंग देने की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार पर महिला सुरक्षा में विफल रहने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस्तीफे की मांग की और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
ऐपवा संयोजक विमला रौथाण, माले जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय और आइसा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने राज्य में हो रही यौन हिंसा की घटनाओं को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए कहा कि सरकार दोषियों को बचा रही है और अल्पसंख्यकों पर केंद्रित होकर मामले को सांप्रदायिक बना रही है। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की।
प्रदर्शन में डॉ. कैलाश पांडेय, बहादुर सिंह जंगी, ललित जोशी, निर्मला शाही, गोविंदी देवी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Comments