ठेकेदार-जेई की जुगलबंदी से लग रहा था सरकार को चूना
हल्द्वानी। बल्यूटी गांव के वाशिदों ने जल मिशन योजना के तहत ग्राम सभा में कराये जा रहे कार्यों में अनिमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी नैनीताल को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में कहां है कि ग्रामसभा में कार्य कर रहे ठेकेदार व विभागीय जेई की मिली भगत के चलते जहां कार्य में तमाम अनिमितताये बरती जा रही है जिसके चलते ग्राम सभा के साथ ही सरकार को भी नुकसान हो रहा है। हाल यह है कि न तो मानकों के अनुरूप ही खुदायी की जा रही है और न ही पाइप खरीद में मानकों का ध्यान रखा जा रहा है। ठेकेदार व विभागीय जेई द्वारा की जा रही लापरवाही से सरकार के हर घर नल, हर घर जल योजना में विलम्ब तो हो ही रहा है साथ ही ठेकेदार जेई की मिलीभगत से सरकार की इस जनहित की योजना पर भी पलीता लग रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मौके पर निरीक्षण कर कार्रवाही करने की मांग की है। दीपक बल्यूटिया ने बताया कि वे उस समय हैरान रह गये जब जिलाधिकारी नैनीताल ने व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन को न केवल देखा बल्कि उस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये उन्हें अवगत कराया कि इस मामले में उनके द्वारा एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार को आदेशित किया जा रहा है कि वे तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण कर कार्रवाही करना सुनिश्चित करे। दीपक के अनुसार उन्होंने नैनीताल डीएम वंदना सिंह पहली ऐसी प्रशासनिक अधिकारी देखी जिन्होंने व्हाट्सएप पर भेजे गये ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाही की, जो उनकी जनसमस्याओं के प्रति समर्पण की भावनाओं को दर्शाता है। प्रेषित ज्ञापन में दीपक बल्यूटिया, विनोद तिवारी, हरीश चन्द्र बल्यूटिया, राहुल बल्यूटिया, विपिन तिवारी, दीपक बल्यूटिया, भाष्कर बल्यूटिया, संतोष बल्यूटिया, रेनू बल्यूटिया, दीपा बल्यूटिया, मुकुल बल्यूटिया, भुवन चन्द तिवारी, रवि तिवारी दयानंद तिवारी, कैलाश तिवारी, एनडी तिवारी, विपिन तिवारी, दिनेश तिवारी, प्रकाश चन्द, पवन तिवारी, आदि के हस्ताक्षर है।