ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मानसून की पहली बारिश ने लोक निर्माण विभाग (पी डब्लू डी) के सड़क निर्माण कार्यों की पोल पट्टी को खोल के रख दिया है। मात्र एक माह पूर्व तिकोनिया वर्कशॉप लाइन में पी डब्लू डी द्वारा लाखों रूपयोें से बनायी गयी यह सड़क मॉनसून की पहली ही बरसात में धराशाही हो गयी। आज सुबह जब तेज बारिश चल रही थी, उसी दौरान अचानक से यह सड़क धस गयी और वहां एक बड़े क्षेत्र में गड्डा बन गया। गनीमत यह रही कि वर्षात के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम थी और एक बड़ी दुर्घटना होंने से बच गयी। सड़क के अचानक धसनें से वर्कशॉप लाइन में कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी। बरसाती नहर के बगल में बनायी गयी यह सड़क वर्कशॉप लाइन के साथ-साथ बस अड्डे व बीच के स्थानों को जोड़ती है, और राहगीर तिकोनिया तक पहुचने के लिये अवसर इस सड़क का इस्तेमाल करते है। सड़के के अचानक धसने से जहां लाखों रूपयों से निर्मित इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते है वही प्रदेश की डबल इंजन सरकार के गुणवत्ता युक्त निर्माण के दावों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते नजर आती है। बहरहाल सड़क धसने के पीछे जो भी कारण रहे हो लेकिन लेकिन नवनिर्मित सड़क का यों एक माह में ही ध्वस्त हो जाना जनता के पैसे का दुरूप्रयोग तो है, ही साथ ही यह जांच का विषय भी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय बालिका इंटर कालेज के विद्यार्थियों को किया पोषण के प्रति जागरूक

Comments

You cannot copy content of this page