हल्द्वानी। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जनपद मे जारी किये गये 3 दिन के रेड अलर्ट को देखते हुये प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर आ गया है आज काठगोदाम क्षेत्र के कालसिया नाले के पास वाले क्षेत्र का एसडीएम परितोष वर्मा ने निरीक्षण किया इस दौरान काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा भी मौजूद रहे, एसडीएम ने बताया यहां पर 66 परिवार है जो खतरे की जद में रह रहे है पिछले वर्ष कलसिया नाले में भारी बारिश के चलते रहने वाले 66 मकानों को काफी नुकसान हुआ था, इसके बाद से लगातार खतरा बना हुआ है एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा नाले के दोनों साइड चौनेलाइज का काम किया गया था एहतियात के तौर पर सभी 66 परिवारों को नोटिस दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वह मकान खाली कर दें क्योंकि कभी भी बरसात हो सकती है जिससे नुकसान होने की आशंका है वहीं उन्होंने बताया पास में ही नगर पालिका इंटर कॉलेज है जहां पर आपदा प्रभावित लोगों को रहने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह बरसात तेज होने पर अपने घरों को छोड़कर नगर पालिका इंटर कॉलेज में जा सकते हैं।
Advertisement