ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामगढ़ स्थित सतखोल इंटर कॉलेज के पीछे बनी 20 मीटर ऊची दीवार आज अचानक ढह गयी। दीवार ढ़हने से कक्षायें मलबे से पट गयी और छात्राओं में अफरा तफरी मच गयी। बारिश थमने बाद लगातार बढ़ रही भू-घसाव की घटनाओं से बड़ी दुर्घटना घटित होने का भय बना हुआ है। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द जोशी के अनुसार लगातार बारिश व भूघसाव की सामने आ रही घटनाओं से स्कूल के छात्र-छात्रायें सहमे हुये है। श्री जोशी के अनुसार वर्तमान में विद्यालय में बच्चों की संख्या 312 है, जबकि 20 शिक्षक व 4 कर्मचारी है। श्री जोशी ने बताया कि दीवार ढहने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  आपसी तकरार में पति पत्नी को बस अड्डे पर छोड़कर चलते बना, पत्नी पहुची कोतवाली

Comments

You cannot copy content of this page