ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में सोमवार को मैदानी क्षेत्रों के साथ ही अधिकांश पर्वतीय जिलों में दिन में लू की स्थिति रही। इस बीच मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने 19 जून से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर के साथ ही टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल जिलों में कुछ जगह रविवार और सोमवार को दिन में लू के झोंक चले। दून में दिन का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां पिछले 16 दिन में 11 वीं बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रविवार को उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में मसूरी का अधिकतम तापमान 30.4 लैंसडौन का 32.7, चकराता का 29 व नैनीताल का 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा। बिक्रम सिंह के मुताबिक, 19 जून से बारिश पूरे राज्य को कवर कर लेगी। इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  दोस्त के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा, मौत

Comments

You cannot copy content of this page