ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ज्वैलर्स को व्हाट्सप्प पर धमकी देने व फिरौती की रकम न देने पर गोली मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने लॉरेन्स विश्नोई गैंग के दो गुर्गो को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि सुरेश संस ज्वैलर्स के अंकुर अग्रवाल को 3 अप्रैल 2024 को उनके व्हाट्सप्प नम्बर पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया, जिसने स्वयं को मूसेवाले की हत्या में शामिल होना बताते हुये अंकुर अग्रवाल से एक लाख रूपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट प्रभारी टी.पी नगर को सौपी गयी। पुलिस ने जब छानबीन की तो जिस व्हाट्सप्प नम्बर से धमकी दी गयी थी, उसके तार पंजाब व दिल्ली से जुड़े पाये गये। जिस पर पुलिस की दो टीमें गठित कर दिल्ली व पंजाब भेज दी गयी। पंजाब गई टीम ने पंजाब में उक्त नंबर सोनू कुमार नामक व्यक्ति के नाम होना पाया। पुलिस टीम ने जब सोनू कुमार के घर पर दबिश दी तो पता चला कि सोनू को अवैध पिस्टल रखने के जुर्म में पंजाब पुलिस 12 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस मामले में सोनू के साथ देवेंद्र जाटव निवासी दिल्ली व नागेंद्र चौहान निवासी हल्द्वानी भी शामिल है, इस दौरान जब देवेंद्र का सोनू से बहुत दिनों तक सम्पर्क नहीं हो पाया तो वह अपने प्लान को अंजाम देने व फिरौती की रकम वसूलने हल्द्वानी अपने साथी नागेंद्र चौहान के साथ आ रहा था इसी बीच 15 जुलाई सोमवार को पुलिस ने उसे टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि नागेंद्र चौहान पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह चौहान निवासी तल्ला गोरखपुर हल्द्वानी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  28 सितंबर को गणेश पूजा के साथ होगा रामलीला का शुभारंभ

Comments

You cannot copy content of this page