ख़बर शेयर करें -

-असम में तैनात था चंपावत जिले का जवान सूरज जोशी

खटीमा। स्थानीय पुलिस ने नगर के एक होटल में असम से भागकर आए बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को इंसास राइफल एवं कारतूस के साथ पकड़ लिया। जवान आसाम में हथियार लेकर सेना के वाहन से कूदकर भागा था। बताया जाता है कि ऑनलाइन गेम में वह अत्यधिक पैसे हार गया था। जिस कारण वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने जवान को न्यायालय में पेश किया। साथ ही इसकी सूचना सेना एवं असम पुलिस को दे दी। पुलिस के अलावा बनबसा सेना एवं अन्य गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों ने भी जवान से पूछताछ की। 
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि चंपावत के नंदपुली मुरारी निवासी 24 वर्षीय सूरज जोशी पुत्र शिव दत्त जोशी 12 वीं पास करने के बाद मार्च 2020 में बंगाल इंजीनियर्स, रुड़की में से सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह असम में तैनात था। 4 अक्टूबर को वह कार्बी आंगलांग जिले में सेना के वाहन में पीछे बैठकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह जंगल में इंसास राइफल व 60 राउंड लेकर कूद गया। इसके बाद से सेना व असम पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
इस बीच सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि जवान खटीमा में है। असम पुलिस ने इसकी जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस को पता चला कि जवान मुख्य चौक स्थित एक होटल के कमरा नंबर 201 में रुका हुआ है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवान सूरज जोशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक इंसास राइफल, चार मैगजीन, 60 राउंड बरामद कर लिए। जवान को कोतवाली लाया गया। जहां उससे सेना, आईबी एवं अन्य गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ की।
कोतवाल दसौनी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में जवान ने कहा कि ऑनलाइन गेम खेलने के कारण वह काफी पैसे हार गया था। जिसको लेकर परेशान चल रहा था। इसलिए वह भागा। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में हल्द्वानी उपकारागार भेज दिया गया।
 

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुम्बई पुलिस के रडार पर उत्तराखंड का उद्योगपति

Comments

You cannot copy content of this page