Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने बुधवार को शहर का नया डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत कल बुधवार को हल्द्वानी से रूद्रपुर जाने वाले दोपहिया, तिपहिया, फोर व्हिलर सहित समस्त वाहनें सिंधी चौराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए लालकुआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। इसी तरह डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दोपहिया/चौपहिया/भारी वाहन/समस्त प्रकार की रोडवेज/निजी बसे टीपीनगर/शीतल होटल,गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी का असिस्टेंट डायरेक्टर 20 लाख घुस लेते गिरफ्तार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments