हल्द्वानी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि उनकी सरकार को कुछ और वक्त मिल जाता तो आज गैरसैण को पूर्ण राजधानी का दर्जा प्राप्त होता, क्योंकि वे गैरसैण के विकास को लेकर पूरी योजना बना चुके थे, इससे पहले कि वे योजना पर अमल करते विजय बहुगुणा व उनके साथियों ने सरकार गिरा दी। श्री रावत कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुये उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस पूर्णबहुमत के साथ वापसी करेगी। श्री रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुये कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर तो आप सवाल कर रहे है लेकिन पूर्व में भाजपा ने स्वंय पीडीपी से गठबंधन किया था। जिसके बाद जम्मू कश्मीर में आंतकवाद बढ़ता चला गया। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि असल सच्चाई तो यह है कि भाजपा प्रदेश में निकाय चुनाव कराने से डर रही और उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बिल पारित होने के बाद उसे प्रवर समिति को भेजे जाने को संसदीय परम्पराओं की अवमानना बताया। प्रेस वार्ता से पूर्व आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के यहां पहुचने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे।
Advertisement