सपा के उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने छोटे भाई की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने हल्द्वानी हिंसा के मामले में छोटे भाई जावेद की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि हल्द्वानी हिंसा का सूत्रधार मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और भतीजे ने उनके छोटे भाई रउफ की हत्या की थी। इन हालातों में जावेद का हल्द्वानी हिंसा में शामिल होकर अब्दुल मलिक का साथ देने वाली बात तार्किकता से परे है। उन्होंने हल्द्वानी हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि या फिर इस प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए।
सोमवार को प्रेस को जारी बयान में सपा नेता ने हल्द्वानी हिंसा की कड़ी निंदा की और कहा कि इसमें शामिल हर उपद्रवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। हल्द्वानी हिंसा मामले में अब्दुल मतीन सिद्दीकी के छोटे भाई जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सपा नेता का कहना है कि जावेद निर्दोष है। घटना के वक्त जावेद मौके पर मौजूद तो था। लेकिन वह लोगों को हिंसा करने से रोक रहा था। जावेद ने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन से इस मामले की बारीकी से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि किसी निर्दोष को सजा के साथ शर्मिंदगी न उठानी पड़े। सपा नेता का यह भी कहना है कि वे लोग तो किसी भी सूरत में हल्द्वानी हिंसा से सूत्रधार अब्दुल मलिक के मददगार हो ही नहीं सकते। क्योंकि अब्दुल मलिक और उसके भतीजे ने उनके छोटे भाई और सपा नेता अब्दुल रउफ की हत्या की है। यह मामला अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है। इसके साथ ही सपा नेता ने उत्तराखंड सरकार से हिंसा में मारे गए और घायलों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है।