Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: क्रिश्चियन समाज द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेस और डॉक्टर्स के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन सुचेतना, काठगोदाम में किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि और वक्ता प्रसिद्ध ऑर्थो चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन रॉय थे, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा को एक मिशन कार्य के रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सोबन सिंह हॉस्पिटल, महिला हॉस्पिटल, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और हल्द्वानी क्षेत्र के निजी अस्पतालों से लगभग 80 हेल्थ वर्कर्स ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में डॉ. अंशुमन रॉय ने स्वास्थ्य कर्मियों की निःस्वार्थ सेवा की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  गाड़ियों में लगी आग, देखते ही देखते हुयी खाक

कार्यक्रम में डॉ. सोनाली और सिस्टर मेथयु ने स्वास्थ्य सेवा के महत्व को दर्शाया। फादर ग्रेगरी और फादर नेल्सन ने स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को समाज के लिए अमूल्य बताया। काठगोदाम संत थेरेसा चर्च के युवाओं द्वारा प्रस्तुत गीतों ने समारोह में चार चाँद लगाए।

साथ ही, कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ, जिससे वातावरण में उत्साह और उमंग का संचार हुआ। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह का संचालन मिस सुनीता रावत ने किया, और संत थेरेसा चर्च की महिला संघ की संचालिका सिस्टर प्रीति का योगदान सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें 👉  250 ₹ किलो टमाटर तो 20 ₹ में कैसे मिल रही टमेटो सॉस की बोतल

इस समारोह का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम और सेवा भावना को सम्मान देना था, जिससे उन्हें अपनी कार्यप्रणाली में और अधिक प्रेरणा मिले।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments