रक्तदान सभी दानों में से श्रेष्ठ: फादर ग्रेगरी
हल्द्वानी। आज सेंट थेरेसा चर्च कम्पाउण्ड में हिफाजत का वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 40 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का मुख्य उददेश्य रक्त के अभाव में संकट से जूझ रहे मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना था। इस मौके परसेंट थेरेसा विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रेगरी मरकरेनस ने कहां कि रक्तदान कर हम एक अमूल्य जीवन को बचा सकते है।
उन्होंने कहां कि रक्तदान सभी दानों में श्रेष्ठ दान हैे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान को श्रेय देना चाहिए। रक्तदान शिविर में सुशीला तिवारी अस्पताल के नितिन पाण्डे और उनकी टीम के निरीक्षण में रक्तदान यूनिट द्वारा अमूल्य सहयोग दिया गया। इस मौके पर फादर ग्रेगरी, फादर अरीश, फादर करुणाकर, फादर रवि, सिस्टर स्मिता, सुनीता, विजय सिंह, राजीव पायस, प्रतीक विल्सन, सुमित सिंह, निर्मल लाल, गुनगुन, सार्थक, अनुज, कॉलिन, विशाल गवन आदि लोग उपस्थित थे।