Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में मिला, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी: एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नवाबी रोड से लापता हुई एक महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है, जो उप्रेती सदन, नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास की रहने वाली थी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कालीचौड़ के जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जनसमस्याओं को लेकर मूक दर्शक बना हुआ है शासन-प्रशासनः सुमित

पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि शव की बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि इस रहस्यमयी मौत के कारणों का पता चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2024: भाजपा ने महापौर पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की

यह मामला अब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है, क्योंकि इस मामले में कई पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। आसपास के लोगों और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि इस अपराध का खुलासा किया जा सके।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments