Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में मिला, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी: एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नवाबी रोड से लापता हुई एक महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है, जो उप्रेती सदन, नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास की रहने वाली थी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कालीचौड़ के जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जीते कोई भी, लेकिन जोगेंद्र रोतेला के कार्यों का रहेगा स्थायी प्रभाव

पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि शव की बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि इस रहस्यमयी मौत के कारणों का पता चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” और “BE 6” की भव्य लांचिंग

यह मामला अब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है, क्योंकि इस मामले में कई पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। आसपास के लोगों और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि इस अपराध का खुलासा किया जा सके।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments