ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट से अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम फ़ाइनल नहीं कर पायी है। ठीक इसके इतर जिस तरह पैनल में शामिल दो नेताओं की सक्रियता इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों पर बड़ी है, इससे कयासबाजियों का बाजार गर्म हो गया है। राजधानी देहरादून से छन कर आ रही खबरों की माने तो आज संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद देर शाम तक बहुत हद तक दोनों सीटों पर तस्वीर साफ हो जाएगी।
बता दे कि पिछले दिनों भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने देश भर के 195 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इसमें उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटें शामिल थी। टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा सीटों पर सिटिंग सांसदों को मौका देकर जिस तरह बाकी दोनों सीटों को होल्ड पर डाल दिया गया, उससे स्पष्ट हो गया था कि केंद्रीय नेतृत्व हरिद्वार और पौड़ी के लिए नए चेहरे की तलाश में है। दोनों सीटों पर छाई सियासी धुंध छंटने का इंतजार कर रहे प्रदेश भाजपा के नेताओं को 10 मार्च को प्रस्तावित केंद्रीय संसदीय बोर्ड की दूसरी बैठक पर टिकी हुई थी। लेकिन यह बैठक अब आज 11 मार्च होनी तय है। उधर प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने से पहले पौड़ी सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार सीट से त्रिवंद्र सिंह रावत की सक्रियता अचानक बढ़ गई है। अनिल बलूनी हाल फिलहाल में पौड़ी तो नहीं आयें पर वह पौड़ी से जुड़े कार्यक्रम में शरीक होने लगे है। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली में मोदी की गारंटी से जुड़ा उत्तराखंड पर आधारित गीत लॉन्च किया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने दिल्ली से ही मोदी दगड़ उत्तराखंड अभियान भी लॉन्च किया था। इतना ही नहीं पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में जिस तरह मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी नाराजगी जताई उससे भी साफ है कि तस्वीर का रूख क्या होने वाला है? उधर त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अचानक हरिद्वार से सक्रिय हो गए है। रविवार को उन्होंने प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से हरिद्वार में मुलाकात की। उसके बाद वह करतार सिंह भड़ाना की ज्वाइनिंग के दौरान भी बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मौजूद रहे। कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी वह दुष्यंत गौतम के साथ दिखे। त्रिवेेंद्र सिंह रावत देहरादून की डोईवाला सीट से पूर्व विधायक रहें है और ये सीट हरिद्वार लोकसभा सीट का ही हिस्सा है। खास बात यह भी है कि हरिद्वार के मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को पार्टी नेतृत्व ने तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश भेज दिया है। यानी केंद्रीय नेतृत्व ने साफ इंशारा कर दिया है कि आगे क्या होने वाला है। बहरहाल भाजपा का केद्रीय नेतृत्व जब तक प्रत्याशियों का नाम फाइनल नहीं करती है तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें 👉  इन तिलों में कितना तेल या सिर्फ टीआरपी का खेल...

ये है भाजपा के दावेदार

पौड़ी सीटः तीरथ सिंह रावत मौजूदा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, दीप्ति रावत, मनीष खंडूड़ी, दो दिन पहले भाजपा में शामिल हुए है, पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के पुत्र है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारिता की दशा व दिशा पर गोष्ठी में हुआ मंथन

हरिद्वार सीटः रमेश पोखरियाल निशंक मौजूदा सांसद, त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, यतीश्वरानंद, यतीद्रानंद गिरी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page