

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के जूनियर और सीनियर शाखा द्वारा “बचपन के रंग, नन्हे कदमों के संग” थीम पर आधारित किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह ने बच्चों की मेहनत और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके बाद, नन्हे डिप्साइट्स ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर समारोह की शुरुआत को विशेष बना दिया। बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। इस विशेष अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य जी.एच.एस.एस. देवलचौड़, भूमेश अग्रवाल अध्यक्ष हिमालय एजुकेशन सोसाइटी और श्रीमती रंजना शाहीप्रधानाचार्या दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। प्रत्येक प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया। यह दीक्षांत समारोह भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने छोटे-छोटे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस तरह के आयोजन न केवल शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं।