Advertisement
ख़बर शेयर करें -

“ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज या खतरा?”

हल्द्वानी: “घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तो बढ़ता ही जा रहा है, मगर क्या हम सच में यह जानते हैं कि जो सामान हम खरीद रहे हैं, वो असली है भी या नहीं?” यह सवाल अब अहम बन चुका है। दिन-प्रतिदिन ऑनलाइन खरीदारी की संख्या बढ़ रही है, लेकिन क्या हम इसके साथ आने वाले खतरों को नजरअंदाज कर रहे हैं? दरअसल, माल के गोदामों से आपके घर तक पहुंचने वाले सामान के पीछे एक बड़ा गड़बड़झाला छिपा हुआ है। और यह कोई अंदाज नहीं, बल्कि सच है!
पिछले महीने बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) की टीम ने दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर जैसे शहरों में घटिया गुणवत्ता वाले उत्पादों पर कार्रवाई की है। बीआईएस की मान्यता के बिना इन उत्पादों का निर्माण, आयात और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
दिल्ली में बीआईएस टीम ने मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अमेज़न सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में छापेमारी की। 15 घंटे से ज्यादा चली जांच में जो खुलासा हुआ, वो हैरान कर देने वाला था। 3,500 से ज्यादा नकली और घटिया उत्पाद जब्त किए गए, जिनकी कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा थी। इन उत्पादों के बिना आईएसआई मार्क होने से न केवल आपका पैसा बर्बाद हो सकता था, बल्कि उनकी खराब गुणवत्ता के कारण आपकी जान भी जोखिम में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  करियर की उचाईयों को छूना है तो कौशल के साथ ही ध्यान भी केन्द्रित करना होगा: करोलीन

फ्लिपकार्ट की भी खुली पोल-पट्टी

बीआईएस की टीम ने फ्लिपकार्ट के एक अन्य गोदाम में भी छापेमारी की। यहां 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये थी। ये भी बिना आईएसआई मार्क और निर्माण की तारीख के थे।
अब यह और भी जरूरी हो गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आप अपने उत्पादों की प्रमाणन और गुणवत्ता को जांचें। हमेशा उत्पाद के रेटिंग्स और रिव्यूज की जांच करें। इससे आप खुद को नकली और खतरनाक उत्पादों से बचा सकते हैं। तो अगली बार जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करें, तो याद रखें, “सस्ती चीजें हमेशा बेकार नहीं होतीं, लेकिन ग़लत चीज़ें आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकती हैं!”

Comments