हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति व नैनीताल शतरंज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं इंटर स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। नैनीताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 35 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में क्वीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके अलावा व्यक्तिगत श्रेणियों में भी शानदार प्रदर्शन रहा। जिस में टीम इवेंट में हर्षित पंत, धुवांश भट्ट, पुष्पेंद्र राज और वेदांत द्विवेदी स्वर्ण पदक झटकने में कामयाब रहे। इसी तरह हर्षित पंत और धुवांश भट्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया। पुष्पेंद्र राज, दिब्यांशी पोखरिया, खुशी कनौजिया और प्रियांशी बोरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तानिया मनराल ने तीसरा और वेदांत द्विवेदी ने अपनी श्रेणी में पांचवा स्थान हासिल किया। इधर क्वीन स्कूल के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक आर पी सिंह, प्रबंधिका लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा सिंह, प्रधानाचार्य डा. बीडी पांडे व शतरंज प्रशिक्षक ललित सिंह ने बिजेताओं की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Advertisement